बजरंगी भाईजान में होगा स्पेशल ईद सांग

ईद पर बजरंगी भाईजान रिलीज होने जा रही है और इस खास अवसर को देखते हुए फिल्म में एक विशेष ईद का गाना जोड़ा जा रहा है। 'ईद मुबारक' गाने की शूटिंग मुंबई में हो रही है जिसमें सलमान और करीना के साथ 50 डांसर्स नजर आएंगे। गाने में सलमान पठानी सूट में नजर आएंगे तो करीना सलवार-कमीज में। 

वेबदुनिया पर पढ़ें