बजरंगी भाईजान के खिलाफ 50 करोड़ रुपये का केस

इस साल की ब्लॉकबस्टर मूवी 'बजरंगी भाईजान' के निर्माता, लेखक के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है और हर्जाना 50 करोड़ रुपये मांगे गए हैं। कहा गया है कि फिल्म का पूरा प्लॉट और लोकेशन्स दूसरी स्क्रिप्ट से प्रेरित हैं। 
 
मामला बॉम्बे हाई कोर्ट में निर्देशक और टीवी प्रोड्यूसर माहिम जोशी ने दर्ज कराया है। उनके मुताबिक इससे उनके करियर को बहुत नुकसान पहुंचा है क्योंकि वे अपनी इस स्क्रिप्ट से फिल्म इंडस्ट्री में शुरुआत करने वाले थे। उनके अनुसार बजरंगी भाईजान और उनकी स्क्रिप्ट में बहुत सारी समानताएं हैं। 
जोशी के मुताबिक उन्होंने यह कहानी जुलाई 2007 में इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स काउंसिल और एसोसिएशन ऑफ मोशन पिक्चर्स एंड टीवी प्रोग्राम प्रोड्यूसर्स के पास उन्होंने रजिस्टर्ड करवाई थी। इसके बाद यशी मल्टी मीडिया ने इस पर फिल्म बनाने की उत्सुकता दिखाई लेकिन पांच वर्ष तक वे फिल्म शुरू नहीं कर सके और अनुबंध खत्म हो गया। 
 
अदालत ने 21 अक्टूबर की तारीख दी है और इस दिन सब अपना पक्ष रखेंगे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें