23 सितम्बर को आधा दर्जन से ज्यादा फिल्में प्रदर्शित हुईं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर सभी के हाल बेहाल रहे। कुछ नई फिल्मों को तो सिनेमाघरों से दूसरे दिन ही उतार दिया गया क्योंकि दर्शकों की इन फिल्मों में रूचि ही नहीं थी।
सबसे ज्यादा उम्मीद 'बैंजो' और 'पार्च्ड' से थी और दोनों ही फिल्मों ने निराश किया। बैंजो ने पहले वीकेंड पर मात्र 5.92 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इससे साबित हो गया कि रितेश देशमुख अपने दम पर भीड़ नहीं खींच सकते हैं।
'पार्च्ड' को चर्चा तो खूब मिली, लेकिन सिनेमाघर में दर्शक नहीं आए। यह फिल्म पहले वीकेंड पर मात्र 62 लाख रुपये का कलेक्शन ही कर पाई।
इन फिल्मों पर तो 'पिंक' भारी पड़ी जिसने लगातार दूसरे वीकेंड पर भी अच्छा प्रदर्शन किया।