'शेरशाह' देखकर कैप्टन विक्रम बत्रा के परिवार की आंखों में आए आंसू

गुरुवार, 12 अगस्त 2021 (16:22 IST)
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'शेरशाह' रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म कारगिल युद्ध हीरो विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में विक्रम बत्रा के एक सैन्य अधिकारी के रूप में अदम्य साहस और वीरता को दिखाया गया है। 

 
इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। वही अब फिल्म को लेकर विक्रम बत्रा के परिवार का रिएक्शन भी सामने आया है। हाल ही में विक्रम बत्रा के परिवार और दोस्तों के लिए फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग रखी गई थी। 

ALSO READ: शेरशाह मूवी रिव्यू
 
खबरों के अनुसार इस फिल्म को देखने के बाद विक्रम बत्रा के परिवार की आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने शेरशाह फिल्म के माध्यम से देखा कि उनके बेटे ने कारगिल युद्ध में कितनी बहादुरी से लड़ाई लड़ी थी। वे सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​और कियारा आडवाणी के प्रदर्शन से वास्तव में खुश थे।
 
खबरों के अनुसार फिल्म 'शेरशाह' देखने के बाद विक्रम बत्रा के माता-पिता ने कहा, सिद्धार्थ ने बहुत अच्छा रोल निभाया है। फिल्म देखकर लगा कि हम लाइव प्ले देख रहे हैं। विक्रम ने वहां जो कुछ किया है सब दिखाया गया है। फिल्म देखकर लगा कि हम रीयल चीजें देख रहे हैं।
 
विष्णु वर्धन द्वारा निर्देशित, शेरशाह कैप्टन विक्रम बत्रा (पीवीसी) के जीवन से प्रेरित है और इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी की मुख्य भूमिका के साथ शिव पंडित, राज अर्जुन, प्रणय पचौरी, हिमांशु अशोक मल्होत्रा, निकितिन धीर, अनिल चरणजीत, साहिल वैद, शताफ फिगर और पवन चोपड़ा ने अहम किरदार निभाया है। 
 
अमेज़न ओरिजिनल मूवी 'शेरशाह' धर्मा प्रोडक्शंस और काश एंटरटेनमेंट द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित है। यह फिल्म 240 देशों और क्षेत्रों में अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी