एफिल टॉवर पर होगा 'बेफिक्रे' का ट्रेलर लांच

बेफिक्रे का ट्रेलर एफिल टॉवर पर लांच कर यशराज फिल्म्स इतिहास बनाने जा रहा है। 10 अक्टोबर आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म 'बेफिक्रे' का ट्रेलर यहां जारी होगा।

एमएस धो नी- द अन टोल्ड स्टोरी की फिल्म समी क्षा पढ़ने के लिए क्लिक करें 
 
हिंदी ही वरन किसी भी सिनेमा की कोई इवेंट इस ऐतिहासिक जगह पर पहली बार होगी। फिल्म में रणवीर सिंह और वाणी कपूर प्रमुख भूमिकाओं में हैं और फिल्म इस वर्ष 9 दिसम्बर को प्रदर्शित होगी। 
 
 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें