बेफिक्रे का बॉक्स ऑफिस पर छठा दिन

जिस टारगेट ऑडियंस के लिए आदित्य चोपड़ा ने 'बेफिक्रे' बनाई थी, उन्हें यह फिल्म पसंद आई और कलेक्शन इस बात का सबूत हैं। बड़े शहर और मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखने वाले युवा वर्ग के लिए फिल्म का निर्माण किया गया था और यही से कलेक्शन ज्यादा आए। सिंगल स्क्रीन और छोटे शहर में फिल्म कमजोर रहेगी यह बात फिल्म के निर्माता को भी पता था और ऐसा ही हुआ। बावजूद इसके फिल्म का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर अच्‍छा रहा। फिल्म ने पहले दिन 10.36 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 11.60 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 12.47 करोड़ रुपये, चौथे दिन 5.20 करोड़ रुपये, पांचवे दिन 3.59 करोड़ रुपये और छठे दिन 3.02 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। छ: दिन का कुल योग होता है 46.24 करोड़ रुपये। दूसरे सप्ताह में भी फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर सकती है क्योंकि कोई बड़ी फिल्म प्रदर्शित नहीं हो रही है। 'वजह तुम हो' से 'बेफिक्रे' को बिलकुल भी फिक्र करने की जरूरत नहीं है। 


 
बेफिक्रे का गणित
यह फिल्म प्रचार और प्रिंट्स सहित 70 करोड़ रुपये में निर्माता को पड़ी है। लगभग 56 करोड़ रुपये विभिन्न राइट्स से पहले ही आ चुके हैं। पहले सप्ताह की आय लगभग 25 करोड़ रुपये है। इस तरह से पहला सप्ताह खत्म होने पर कुल आय 81 करोड़ रुपये होगी और फिल्म मुनाफे का सौदा सिद्ध हो गई है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें