हर जगह देखो तो सलमान खान ही नज़र आ रहे हैं, लेकिन अब बारी है शाहरुख खान की। शाहरुख खान वैसे तो बहुत ही कम फिल्में करने लगे हैं लेकिन उनकी फिल्में हमेशा बहुत बड़ी रहती हैं। वे जल्द ही फिल्म 'ज़ीरो' में नज़र आने वाले हैं। इसके अलावा उनकी फिल्म 'सैल्यूट' की भी काफी चर्चा चल रही है।
फिल्म 'सैल्यूट' अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की बायोपिक होगी। आमिर खान इसमें लीड रोल निभाने वाले थे लेकिन अपने प्रोजेक्ट्स के चलते उन्होंने फिल्म के लिए शाहरुख को मनाया। अब जब शाहरुख इसके लिए तैयार हो गए हैं तो फिल्म के लिए लीड हीरोइन नहीं मिल रही। कई बड़ी हीरोइंस ने यह कहकर फिल्म के लिए मना कर दिया कि इसमें फीमेल लीड का कैरेक्टर बड़ा नहीं है।