Bigg Boss 13 : श्रुति के साथ आसिम रियाज़ रह चुके हैं लिव इन रिलेशनशिप में?
मंगलवार, 4 फ़रवरी 2020 (13:15 IST)
बिग बॉस 13 इन दिनों धूम मचाए हुए और नंबर वन शो बन गया है। फाइनल करीब है, लेकिन रोजाना नई-नई बातें सामने आ रही है।
इस बार वीकेंड का वॉर में सलमान ने आसिम रियाज़ की खिंचाई की जिन्होंने हिमांशी खुराना को शो में प्रपोज़ किया था। हिमांशी और आसिम की नजदीकियों के कारण हिमांशी का 8 साल पुराना रिश्ता भी टूट गया। उनके मंगेतर चाऊ ने रिश्ता तोड़ लिया।
आसिम से सलमान ने कहा कि उन्हें पता चला है कि आसिम भी शो में आने से पहले रिलेशनशिप में हैं और यहां पर वे हिमांशी को प्रपोज कर रहे हैं। ऐसा वे क्यों कर रहे हैं?
इस पर आसिम ने कहा कि उनका पुराना रिश्ता खत्म हो चुका है। वे इस बारे में हिमांशी को भी बता चुके हैं।
खबरचियों ने जब इस बारे में पड़ताल कि तो मामला सामने आया। आसिम और श्रुति तुली कभी रिलेशनशिप में थे। एक इंटरव्यू में श्रुति ने बताया कि आसिम और वे मॉडल थे और धीरे-धीरे उनकी दोस्ती हो गए।
ऑसिम और श्रुति बॉक्सिंग पसंद करते हैं इसलिए उनकी दोस्ती और बढ़ गई। श्रुति को बॉक्सिंग के बारे में बहुत कुछ आसिम ने सिखाया।
जहां तक लिव इन रिलेशनशिप की बात है तो श्रुति का कहना है कि दोनों ने कभी डेटिंग नहीं की है।
आसिम के नजदीकियों का कहना है कि आसिम और श्रुति का रिश्ता खत्म हो चुका है। अब दोनों के बीच कोई संबंध नहीं है। श्रुति फिलहाल माइलेज पाने के लिए सारी बातें कह रही हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि आसिम और श्रुति लिव इन रिलेशनशिप में रह चुके हैं।