'बिग बॉस 14' के घर से बाहर आने के बाद दोस्तों संग डिनर पर पहुंचीं जैस्मिन भसीन, तस्वीरें वायरल

गुरुवार, 14 जनवरी 2021 (13:55 IST)
'बिग बॉस 14' के घर से बीते हफ्ते जैस्मिन भसीन बाहर हो चुकी हैं। बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद जैस्मिन भसीन अपने जिगरी दोस्तों से मिलीं। जैस्मिन ने भारती सिंह, पुनीठ पाठक समेत अपने सभी क्लोज फ्रेंड संग मिलकर डिनर का लुत्फ उठाया।

चुनिए 2020 का चर्चित अभिनेता, अभिनेत्री, बेस्ट मूवी और वेबसीरिज
 
महीनों बाद अपने दोस्तों से मिलकर जैस्मिन भसीन की खुशी का कोई भी ठिकाना नहीं था। पुनीत पाठक, भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया जैस्मिन भसीन के साथ खतरों के खिलाड़ी के समय से हैं। बुधवार की रात को पुनीत, उनकी पत्नी निधि, भारती औऱ हर्ष डिनर पर गए थे। जहां पाचों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
 


जैस्मिन भसीन ने भारती सिंह के साथ जमकर पोज दिए। 'बिग बॉस 14' से इविक्ट होने के बाद जैस्मिन भसीन पहली दफा मीडिया के सामने आईं। बिग बॉस के घर से बाहर होने का मलाल जैस्मिन के चेहरे पर बिल्कुल भी नजर नहीं आ रहा था। 
 
'बिग बॉस 14' के घर से बेघर होते ही जैस्मिन भसीन सबसे पहले भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के घर पहुंची थी। इस तस्वीर में जैस्मिन भसीन और उनके सभी दोस्त काफी खुश नजर आ रहे है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी