दोस्त ने राखी को अपनी महंगी कार के अंदर बुलाया और फिर दरवाजा लॉक कर दिया। राखी ने बताया, 'वह कार विदेश से मंगाई हुई थी। मुझे नहीं पता था कि यह खुलेगी कैसे? वह नशे में था। मैंने कहा कि मेरे पास देने के लिए कुछ नहीं है। वह अड़ा रहा और कहा कि अपना टॉप उतारो। जब मैंने मना किया तो उसने मुझे कार से धक्का दे दिया।'
राखी ने कहा, 'मेरी रूह कांप जाती है। ये बात मैंने अपनी मां या किसी के साथ भी शेयर नहीं की है। उस रात के बाद मैं कभी अकेले नहीं सोती हूं। मुझे डर लगता है।' राहुल राखी से पूछते हैं कि तुमने उसका पता क्यों नहीं लगाया? उसे सजा क्यों नहीं दिलवाई?
राखी कहती हैं, 'मैं उसे कहां ढूंढती। उसी दौरान मेरे पिता को हार्ट अटैक आ गया था और मैं अपने परिवार के साथ थी।' इतना कहते ही राखी सावंत जोर-जोर से रोने लग जाती हैं। राहुल उन्हें शांत करने की कोशिश करते हैं। वह राखी को समझाते हैं कि किसी भी बुरी याद को अपने साथ मत रखो और जीवन में आगे बढ़ो। साथ ही इस बात को और किसी सदस्य के साथ रिपीट मत करना।