Bigg Boss 15 : अभिजीत बिचुकले ने किस के लिए देवोलीना भट्टाचार्य को किया ब्लैकमेल, भड़कीं एक्ट्रेस

बुधवार, 15 दिसंबर 2021 (11:47 IST)
'बिग बॉस 15' के घर में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। घर में रोजाना किसी ने किसी के बीच झगड़ा हो रहा है। वहीं अप‍कमिंग एपिसोड में एक बड़ा बवाल देखने को मिलने वाला है। हाल ही में शो का एक नया प्रोमो सामने आया है।

 
इस प्रोमो में अभिजीत बिचुकले और देवोलीना भट्टाचार्जी के बीच जबदस्त लड़ाई देखने को मिल रही है। दरअसल, कंटेस्टेंट्स को म्यूजियम से चीजें चुराने का टास्क मिला है। इस दौरान अभिजीत काफी चीजें म्यूजियम से चुरा लेते हैं। 
 
इसके बाद वह देवोलीना से कहते हैं कि उनके पास काफी चीजें हैं। अभिजीत देवोलीना के गाल छूते हुए कहते हैं, 'तेरे लिए कुछ भी करूंगा लेकिन पप्पी चाहिए।' इसके बाद अभिजीत, देवोलीना पर चिल्लाते हुए कहते हैं कि वह कब उन्हें किस करेंगी।
 
देवोलीना, अभिजीत पर पर चिल्लाते हुए कहती हैं, 'नहीं करूंगी।' इसके बाद देवोलीना उन्हें लाइन ना क्रॉस करने की चेतावनी देती हैं। वो कहती हैं, मेरी अच्छाई का फायदा मत उठाओ।' बाद में अभिजीत कहते हैं कि वो तो मजाक कर रहे थे। 
 
तेजस्वी प्रकाश और प्रतीक सहजपाल देवोलीना के सपोर्ट में उतर आते हैं। तेजस्वी देवोलीना से पूछती हैं कि क्या अभिजीत ब्लैकमैल कर रहा था, देवोलीना हां कहती हैं और फिर तेजस्वी का बहुत ज्यादा गुस्सा आ जाता है। वो जाकर अभिजीत से भिड़ जाती हैं। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी