Bigg Boss 15 के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने से पहले अभिजीत हुए कोरोना पॉजिटिव

गुरुवार, 25 नवंबर 2021 (14:09 IST)
Photo - Twitter
'बिग बॉस 15' को टीआरपी लिस्ट में टॉप पर पहुंचाने के लिए मेकर्स हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। बीते दिनों इस शो में 3 वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री की खबरें सामने आई थी। अब इनमें से एक कंटेस्टेंट कोरोना पॉजिटिव हो गया है। 

 
शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने जा रहे बिग बॉस मराठी फेम अभिजीत बिचुकले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद मेकर्स ने आखिरी वक्त पर उनकी एंट्री कैंसिल कर दी है। 
 
अभिजीत बिग बॉस 15 के घर में एंट्री करने से पहले अन्य वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी के साथ कुछ दिन से होटल में क्वारंटाइन थे। जब अभिजीत का कोविड 19 टेस्ट हुआ तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। ऐसे में अब वह शो में एंट्री नहीं करेंगे।
 
वहीं अभिजीत की जगह अब ड्रामा क्वीन राखी सावंत बिग बॉस 15 के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री करेंगी। हाल ही में मेकर्स ने एक प्रोमो रिलीज करके राखी की एंट्री को कंफर्म किया है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी