बता दें कि बीते दिनों बाकी कंटेस्टेंट ने अब्दू के साथ कुछ ऐसा मजाक किया था, जिससे सिंगर के मैनेजर नाराज हो गए थे। अब्दू रोजिक अपनी क्रश निमृत कौर अहलूवालिया को उनके बर्थडे पर सरप्राइज देने के लिए अपनी बॉडी पर 'हैप्पी बर्थडे' और 'आई लव निम्मी' लिखवाने की बात साजिद खान से कही थी। लेकिन उन्होंने 'आई लव निम्मी' की जगह कुछ और ही लिख दिया था।
Edited By : Ankit Piplodiya