Bigg Boss 18 : सच में भी बिग बॉस के लाड़ले हैं विवियन डीसेना, वायरल वीडियो से खुली पोल!

WD Entertainment Desk

गुरुवार, 21 नवंबर 2024 (14:40 IST)
'बिग बॉस 18' के घर में हर दिन नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय बिग बॉस में टाइम गॉड को लेकर टॉस्क चल रहा है। वहीं कंटेस्टेंट्स कुछ ग्रुप्स में बंट चुके हैं। एक ग्रुप में अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना, ईशा सिंह और एलिक कोशिक हैं।
 
लेकिन अब विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा के बीच दरार पड़ती नजर आ रही है। विवियन डीसेना को हमेशा बिग बॉस का 'लाडला' कहा जाता रहा है। सीजन की शुरुआत से ही मेकर्स पर विवियन को फेवर करने का आरोप लगता रहा है। अब यूजर्स ने बिग बॉस के मेकर्स के खिलाफ कुछ सबूत जुटा लिए हैं, जिसके बाद कहा जा रहा है कि विवियन का मेकर्स सपोर्ट कर रहे हैं। 
 
सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें दिखाया गया है कि बिग बॉस किस तरह विवियन को सपोर्ट करते आ रहे हैं। दरअसल, बिग बॉस 18 की शुरुआत में अविनाश मिश्रा एक विलेन की तरह उभरे थे। हर कोई उनके खिलाफ खड़ा हुआ था। विवियन और अविनाश की भी खूब लड़ाई हो रही थी। विवियन सभी घरवालों को समझाते और मुद्दे सुलझाते नजर आते थे। 
 
जब बिग बॉस ने अविनाश मिश्रा को निकालने और राशन पर फैसला लेने के लिए विवियन डीसेना, चाहत पांडे और नायरा बनर्जी को कन्फेशन रूम में बुलाया, तो सबकुछ बदल गया। यूजर्स का कहना है कि अविनाश उस टास्क में गलत थे, पर बिग बॉस ने उन्हें सही बताया। इसके बाद विवियन के तेवर और उनका पूरा गेम ही बदल गया। विवियन ने अचानक से अविनाश को सपोर्ट करना शुरू कर दिया। 
 
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अविनाश ने बताया कि बिग बॉस ने कन्फेशन रूम में विवियन को बुलाकर कहा कि वह गलत हैं और अविनाश सही हैं। इसके बाद ही उनका गेम बदला। अविनाश की बातें सुनकर यूजर्स का कहना है कि विवियन को कन्फेशन रूम में पट्टी पढ़ाई गई।
 
वीडियो में अविनाश बताते नजर आ रहे हैं कि बिग बॉस ने विवियन को पहले कन्फेशन रूम में बुलाया था। वहां उन्हें बताया गया कि शुरुआती हफ्तों में किस तरह से गेम खेलना है। खुद अविनाश को इसका अंदाजा हो गया था। उन्हें विवियन और चाहत पांडे दोनों का अंदाज काफी बदला-बदला लगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी