सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' जैसे-जैसे फिनाले की ओर बढ़ रहा है, घर में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल हा है। बिग बॉस में इन दिनों फैमिली वीक चल रहा है। कंटेस्टेंट्स के घरवाले ने बिग बॉस के घर में एंट्री कर रहे है। कंटेस्टेंट के साथ ही उनके परिवार वालों के बीच भी जमकर नोकझोक हो रही है।
प्रोमो में चाहत पांडे और ईशा सिंह अपनी-अपनी मम्मियों के साथ बैठी हुई हैं। तभी चाहत की मां शालीन का जिक्र छेड़ देती हैं। वह कहती हैं, शालीन जी के साथ में गाड़ी की पूजा कर रही हैं, ईशा की वह वीडियो वायरल हो गई है। बता रहे हैं कि बहूरानी कर रही हैं आरती।
इस पर ईशा सिंह की मां भड़क जाती हैं। वह कहती हैं, जो लोग दिमाग के पैदल होते हैं ना, वो अपने को बढ़ाने के चक्कर में दूसरों को गंदा शो करते हैं। जब आपके पास बेटी हो ना तब कभी किसी की बेटी को आप मत बोलो। कब अपने पर वो चीज पलट जाए, आप वक्त नहीं जानते ना।