दरअसल, 'वीकेंड का वार' में तान्या मित्तल का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया। तान्या ने सलमान खान से बर्थडे का गिफ्ट मांगा। तान्या ने कहा कि वह चाहती हैं कि मुंबई में सलमान उनकी फैमिली जैसे बन जाएं ताकि उन्हें यहां सुरक्षित महसूस हो।
इस पर सलमान खान ने कहा, जो सब मेरे साथ अटैच हुए हैं या हुए थे, आजकल उनकी भी बज रही है। बैठे-बैठे लोग कुछ भी अंट-शंट बोल रहे हैं जिनसे मेरा ताल्लुक रहा है, और जिन्होनें कभी मेरी तारीफ की है। अब वो मुझे बिल्कुल पसंद नहीं करते।