बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। बिपाशा इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी फेज को खूब एंजॉय कर रही हैं। हाल ही में, बिपाशा बसु ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ बेबी शॉवर का जश्न मनाया है। बिपाशा के बेबी शॉवर सेरेमनी की तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है।
वहीं, पति करण सिंह ग्रोवर भी थीम के मुताबिक ब्लू सूट पहनकर पार्टी में शामिल हुए थे। इस बेबी शॉवर पार्टी में केवल 20 लोगों को बुलाया गया था, जिसमें एक्ट्रेस के बेहद करीबी लोग ही शामिल हुए थे।
कपल ने बेबी शावर में केक कटिंग सेरेमनी भी की, जिसमें चंद पैपराजी भी शामिल हुए। इस पार्टी की थीम पिंक, ब्लू और पर्पल थी।