शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा फिर मुश्किल में घिरे, ईडी ने जब्त की 98 करोड़ की संपत्ति, जानिए क्या है मामला

WD Entertainment Desk

गुरुवार, 18 अप्रैल 2024 (13:24 IST)
bitcoin ponzi scam: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति, बिजनेसमैन और एक्टर राज कुंद्रा एक बार फिर मुसीबत में फंस गए हैं। राज कुंद्राके खिलाफ ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय ने बिटकॉइन फर्जीवाड़ा केस में उनके खिलाफ एक्शन लिया है। 
 
ईडी ने राज कुंद्रा की 98 करोड़ की संपत्त‍ि जब्‍त कर ली है। ईडी ने राज कुंद्रा की जिन प्रॉपर्टियों को अटैच किया है, उनमें जुहू का फ्लैट और पुणे में का बंगला भी शामिल है। कुंद्रा के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट 2002 के तहत कार्रवाई की गई है। 
 
ईडी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, ईडी, मुंबई ने अनंतिम रूप से रुपये 97.79 करोड़ की अचल और चल संपत्तियों को पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत रिपु सूदन कुंद्रा उर्फ ​​राज कुंद्रा से संबंधित कुर्क किया है। । संलग्न संपत्तियों में जुहू में स्थित आवासीय फ्लैट शामिल है जो वर्तमान में श्रीमती शिल्पा शेट्टी के नाम पर है। पुणे स्थित आवासीय बंगला और इक्विटी शेयर राज कुंद्रा के नाम पर है।
 
बता दें कि साल 2018 में प्रवर्तन निदेशालय ने राज कुंद्रा से बिटकॉइन घोटाला मामले में पूछताछ की थी। तब अधिकारी ने कहा था कि यह स्पष्ट नहीं है कि शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की घोटाले में कोई भूमिका है या फिर वह पीड़ित हैं। 
 
क्या है मामला 
पुणे के दो बिजनसमैन अमित भारद्वाज और उनके भाई विवेक भारद्वाज ने अपनी कंपनी 'गेनबिटकॉइन' के जरिए करीब 8,000 से अधिक लोगों को धोखा दिया। इन लोगों ने लगभग 6600 करोड़ रुपए के बिटकॉइन 2017 में झूठे वादों के आधार पर निवेशकों से हासिल किए थे। लोगों को 10 फीसदी के रिटर्न का वादा किया गया थश। 
 
ईडी की जांच में खुलासा हुआ था कि राज कंद्रा को इस घोटाले के मास्टरमांड अमित भारद्वाज से 285 बिटकॉइन ‍मिले थे। ये बिटकॉइन यूक्रेन में ‍बिटकॉइन माइनिंग में निवेश के लिए मिले थे। ये बिटकॉइन आज भी राज कुंद्रा के पास है, जिनकी मौजूदा वैल्यू लगभग 150 करोड़ से ज्यादा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी