बीएमसी ने दिया हाईकोर्ट को जवाब, जुर्माने के साथ खारिज हो कंगना रनौट की याचिका

शनिवार, 19 सितम्बर 2020 (14:22 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट और महाराष्ट्र सरकार के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिनों कंगना के ऑफिस पर बीएमसी ने अवैध निर्माण को लेकर कार्रवाई की थी। इसके बाद कंगना ने कोर्ट का रुख किया था और दो करोड मुआवजे की मांग की थी।

 
अब बीएमसी ने हाईकोर्ट में जवाब दाखिल किया है। खबरों के अनुसार, हलफनामे में बीएमसी ने कंगना की याचिका को कानूनी प्रक्रिया के खिलाफ बताया है और इसका दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। यही नहीं बीएमसी ने बॉम्बे हाईकोर्ट से गुजारिश की है कि वह कंगना रनौट की याचिका को खारिज कर दे। 

ALSO READ: 'बिग बॉस 14' के घर की तस्वीरें हुई लीक, कई रंगों से सजा है घर
 
साथ ही कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग करने के आरोप में ऐसी याचिका दायर करने वालों के खिलाफ जुर्माना लगाने की अपील की है।
 
बता दें कि मुंबई की तुलना पीओके से करने वाले बयान के बाद से कंगना रनौट शिवसेना के निशाना पर हैं। 9 सिंतबर को शिवसेना द्वारा नियंत्रित बीएमसी ने अभिनेत्री के ऑफिस में अवैध निर्माण बताते हुए तोड़फोड़ कर दी थी। 15 सितंबर को कंगना ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अपनी संशोधित याचिका दायर करते हुए बीएमसी से मुआवजे के तौर पर 2 करोड़ रुपये की मांग की।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी