बॉबी डार्लिंग याद है आपको। कुछ फिल्मों में भी नजर आईं और बिग बॉस शो में भी हिस्सा लिया था। डेढ़ साल पहले उन्होंने रमणीक शर्मा से शादी कर ली। अब विवाद होने लगे हैं। बॉबी के अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा और अननेचुरल सेक्स का केस दर्ज कराया है। बॉबी ने आरोप लगाया है कि रमणीक ने उनका पैसा छीन लिया है और मारपीट भी करते हैं।
दूसरी ओर रमणीक ने बॉबी के आरोपों को गलत बताया है। उनका कहना है कि मैंने अपने परिवार वालों की मर्जी के खिलाफ जाकर बॉबी से शादी की। मुझसे शादी के पहले झूठ बोला गया कि वह बच्चा पैदा करने में सक्षम है। अब जब यह बात गलत साबित हो गई तो मैंने बच्चा गोद लेने की बात कही, लेकिन बॉबी तैयार नहीं है।