लगभग 4 वर्ष पहले मेजर ध्यानचंद के बेटे ने हॉकी के इस जादूगर पर फिल्म बनाने के अधिकार निर्माता पूजा शेट्टी और आरती शेट्टी को बेचे थे, लेकिन अभी तक ध्यानचंद पर बनने वाली फिल्म पर कोई काम शुरू नहीं हुआ है।
बीच में निर्माता ने शाहरुख खान से इस प्रोजेक्ट के बारे में विचार किया था, लेकिन बात बन नहीं पाई। इसके बाद शेट्टी बहनें इस प्रोजेक्ट को धर्मा प्रोडक्शन के करण जौहर के पास लेकर गईं। करण जौहर ने जब इस प्रोजेक्ट के बारे में सुना तो वे इसे बनाने के लिए तैयार हो गए। करण ने इस प्रोजेक्ट पर तुरंत काम करना शुरू कर दिया।
चर्चा है कि करण, ध्यानचंद के किरदार में रणबीर कपूर को लेना चाह रहे थे लेकिन रणबीर के हाथ में कई और प्रोजेक्ट भी हैं इसलिए उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद करण ने वरुण धवन से संपर्क किया। वरुण ने प्रोजेक्ट में काफी रुचि दिखाई। हीरो फाइनल होने के बाद करण ने फॉक्स स्टार स्टूडियो से संपर्क किया, वे भी इस प्रोजेक्ट से जुड़ने के लिए तैयार हो गए हैं। (वार्ता)