Box Office : कैसा रहा ए फ्लाइंग जट्ट का पर पहला दिन?

ए फ्लाइंग जट्ट बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा ऊंची उड़ान नहीं भर पाया। जन्माष्टमी की छुट्टी भी फिल्म के लिए फायदेमंद नहीं रही। पहले दिन इस फिल्म ने 7.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। सुबह के शो में फिल्म की शुरुआत औसत से कम रही थी और दिन भर यही माहौल रहा। 
सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स दोनों ही जगह दर्शकों का रुख फिल्म के प्रति समान रहा। वे फिल्म को लेकर उदासीन रहे। फिल्म को नकारात्मक रिव्यू मिले हैं और दर्शकों की प्रतिक्रिया भी फिल्म को लेकर खास नहीं है। यह न बच्चों का मनोरंजन करती है और न वयस्कों का। 
 
ए फ्लाइंग जट्ट में जिस मनोरंजन की उम्मीद लेकर दर्शक गए थे वो पूरी नहीं हो पाती है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें