किसी भी सितारे की स्टार वैल्यू उसकी फिल्म के पहले वीकेंड के कलेक्शन से पता चलती है। पहले तीन दिन कोई भी सितारा अपने बूते पर भीड़ खींचता है और उसके बाद फिल्म का चलना या न चलना गुणवत्ता पर निर्भर करता है। अक्षय कुमार की फिल्में इस वर्ष बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और वे अपने स्टारडम पर भीड़ भी खींच रहे हैं। यही वजह है कि पहले दिन के कलेक्शन की बात की जाए तो टॉप 5 में से अक्षय की 3 फिल्में हैं।
इस वर्ष पहले दिन सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली हिंदी फिल्मों की बात की जाए तो पहले नंबर पर सुल्तान (36.54 करोड़ रुपये), दूसरे नंबर पर फैन (19.20 करोड़ रुपये), तीसरे नंबर पर हाउसफुल (15.21 करोड़ रुपये), चौथे नंबर पर रुस्तम (14.11 करोड़ रुपये) और पांचवे नंबर पर एअरलिफ्ट (12.35 करोड़ रुपये) है। यानी टॉप 5 में से तीन अक्षय की फिल्म।