हॉलीवुड फिल्म 'अवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर' का जो क्रेज था उसे देख अंदाजा लग गया था कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाली है, लेकिन धमाके की गूंज इतनी जोरदार रहेगी, किसी ने भी नहीं सोचा था।
2018 में यह किसी भी फिल्म का भारत में पहले दिन सर्वाधिक कलेक्शन है। एवेंजर्स के अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु वर्जन ने 31.30 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसके पहले यह रिकॉर्ड बागी 2 के नाम था जिसने पहले दिन 25.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। पद्मवाती तीसरे (19 करोड़), पैडमैन चौथे (10.26 करोड़) और रेड (10.04 करोड़ रुपये) पांचवे नंबर पर है।