फिल्म 25 नवंबर को प्रदर्शित हुई है और बॉक्स ऑफिस इसकी शुरुआत अच्छी कही जा सकती है। सुबह के शो में 20 प्रतिशत दर्शक थे, लेकिन दोपहर के शो में संख्या लगभग दोगुनी हो गई है। फिल्म को लेकर समीक्षकों की राय मिश्रित है जबकि दर्शकों को यह पसंद आ रही है। सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में फिल्म का प्रदर्शन फीका है।