ओके जानू का पहला दिन बॉक्स ऑफिस पर ओके ही रहा। फिल्म ने 4.08 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया जबकि उम्मीद ज्यादा की थी। फिल्म का संगीत पसंद किया गया था। करण जौहर, मणिरत्नम, गुलजार और एआर रहमान जैसे नाम फिल्म से जुड़े हुए थे, बावजूद इसके यह फिल्म ज्यादा दर्शकों को आकर्षित नहीं कर पाई। फिल्म को लेकर दर्शकों और फिल्म समीक्षकों की प्रतिक्रिया मिश्रित है।
दीपिका पादुकोण की हॉलीवुड ट्रिपल एक्स: द रिटर्न ऑफ जेंडर केज के शुक्रवार की शाम को कुछ शो दिखाए गए। शनिवार से फिल्म बड़े पैमाने पर प्रदर्शित हुई है और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने जोरदार शुरुआत की है। सुबह के शो में लगभग अस्सी से नब्बे प्रतिशत की ओपनिंग फिल्म ने ली है। फिल्म की कहानी में नई बात नहीं है, लेकिन एक्शन फिल्म पसंद करने वालों के लिए इसमें बहुत मसाला है।