फिल्म के पास बेहतरीन ओपनिंग लेने का एक और कारण इसकी स्टारकास्ट है। रणवीर सिंह की पिछली फिल्मों ने जिस तरह से सफलता हासिल की है उसके कारण वे बड़े सितारे बन गए हैं और अब अपने नाम पर दर्शकों को खींचने की ताकत रखते हैं। फिल्म की नायिका आलिया भट्ट की किसी सितारा से कम नहीं है। इन दोनों का फिल्म में होना अच्छी ओपनिंग की गारंटी बन गया है।
मेट्रो और बड़े शहरों में फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया है। खासतौर पर मल्टीप्लेक्सेस में फिल्म को भरपूर दर्शक मिले हैं। छोटे शहरों और सिंगल स्क्रीन में फिल्म का व्यवसाय अपेक्षा से थोड़ा कम है, लेकिन इसकी भरपाई मल्टीप्लेक्स से हो गई है।