Box Office : कैसा रहा सुल्तान का पांचवां दिन

बॉक्स ऑफिस पर सुल्तान की रफ्तार बहुत तेज है। कई रिकॉर्ड टूट रहे हैं। सलमान की इस फिल्म ने उन्हें चौंका दिया है जो पहले दिन मान रहे थे कि फिल्म लंबी रेस का घोड़ा नहीं है। 

बॉली वुड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें 
 
फिल्म ने पहले दिन 36.54 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 37.32 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 31.66 करोड़ रुपये और चौथे दिन 37.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। चार दिनों में फिल्म ने 142.62 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 

फिल्म ने पांचवे दिन लगभग 38.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पांच दिनों में फिल्म लगभग 181.12 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। संभव है कि छठे दिन फिल्म दो सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर ले। 

विदेश में फिल्म अब तक 90.50 करोड़ रुपये का जबरदस्त कलेक्शन कर चुकी है। देश-विदेश का जोड़ 271.62 करोड़ रुपये होता है। 
 
55 करोड़ में फिल्म तैयार हुई। 25 करोड़ प्रचार पर खर्च किए गए। 80 करोड़ की इस फिल्म की 90 प्रतिशत लागत सैटेलाइट और विभिन्न राइट्स से रिलीज के पहले ही आ गई थी। पहले दिन से ही यह फिल्म मुनाफे का सौदा साबित हो गई। 
 
सलमान खान ने फिल्म में काम न करते हुए पचास प्रतिशत मुनाफे में भागीदारी की है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें