फिल्म ने पहले दिन 36.54 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 37.32 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 31.67 करोड़ रुपये, चौथे दिन 36.62 करोड़ रुपये और पांचवे दिन 38.21 करोड़ रुपये का शानदार व्यवसाय किया। पांच दिन में यह फिल्म 180.36 करोड रुपये का व्यवसाय कर चुकी है।
छठे दिन फिल्म के कलेक्शन में गिरावट आई है क्योंकि वीकेंड के बाद फिल्म के कलेक्शन में गिरावट आना स्वाभाविक है। मल्टीप्लेक्स में फिल्म को लगातार दर्शक मिल रहे हैं, लेकिन सिंगल स्क्रीन में गिरावट थोड़ी ज्यादा है।