सेलिना जेटली ने बेबी बम्प‍ दिखाने के बाद गर्भवती ईशा देओल से की मुलाकात

सेलिना जेटली ने बिकिनी पहन कर बेबी बम्प दिखाया और अपने गभर्वती होने का ऐलान किया। जुड़वां बच्चों की मां सेलिना एक बार फिर जुड़वां बच्चों को जन्म देंगी और इसे वे भगवान का विशेष आशीर्वाद मानती हैं। सेलिना के बेबी बम्प दिखाने को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया मिश्रित रही। कई लोगों ने इसके लिए सेलिना को लताड़ लगाई और कई ने इसके लिए सेलिना की सराहना की। 
 
बॉलीवुड की एक और अभिनेत्री ईशा देओल भी इस समय गर्भवती हैं। वे पहले बच्चे को जन्म देने वाली है और इसको लेकर धर्मेन्द्र तथा हेमा मालिनी बेहद उत्साहित हैं। 
हाल ही में सेलिना और ईशा देओल ने मुलाकात की और अपनी इस मुलाकात का फोटो सेलिना ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। ये दोनों खूबसूरत हसीनाओं ने दुबई में मुलाकात की, जहां मौज-मस्ती के साथ खुशी के पल साझा किए। गौरतलब है कि सेलिना और ईशा ने 2005 में प्रदर्शित फिल्म 'नो एंट्री' में साथ काम किया था, तब से दोनों के बीच दोस्ती है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें