सपना चौधरी के खिलाफ शिकायत करने वाले ने डांसर और उनकी मां, उनके भाई-भाभी और बहन पर 50 लाख रुपयों से भी ज्यादा की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता ने नौ पन्नों की एफआईआर दर्ज करवाई है। कहा जा रहा है कि सपना पर 2018 के एक मामले में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।
एफआईआर में शिकायतकर्ता कंपनी ने सपना चौधरी पर आरोप लगा है कि जब बिग बॉस में जाने के बाद भी उनका करियर ढलान पर ही थी तो इस समय सपना और उनके परिवार की कई मिन्नतों के बाद कंपनी ने उनका काम लिया था। आरोप है कि बाद में सपना और उनके परिवार ने जरूरी कारण बताते हुए कंपनी से कई बार लाखों रुपए उधार के रूप में लिए और फिर वह रकम अभी तक वापस नहीं की है।