इस मामले में पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर हैदराबाद के कुकटपल्ली पुलिस स्टेशन में श्रीतेज के खिलाफ आईपीसी की धारा 69, 115(2) और 318(2) के तहत जीरो एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
महिला की शिकायत के अनुसार, श्रीतेज ने उन्हें उनके साथ रिश्ते में आने का दबाव बनाया था, जबकि वह पहले से ही अर्चना नाम की महिला के साथ रिलेशन में थे और उनसे उन्हें 7 साल का एक बच्चा भी है। एक्टर पर ये भी आरोप लगे हैं कि उन्होंने शादी का झांसा देकर और झूठ बोलकर पीड़िता से 20 लाख रुपए लिए हैं।
शिकायत के अनुसार, एक्टर श्रीतेज ने पीड़िता से शादी का वादा किया था, जिसकी वजह से वो उनके साथ रिश्ते में आ गई। इसके बाद एक्टर ने उनका भावनात्मक, शारीरिक और आर्थिक शोषण किया। पीड़िता ने अप्रैल 2024 में पहली बार श्रीतेज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
एक्टर श्रीतेज साल 2019 में राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'लक्ष्मी एनटीआर' से चर्चा में आए थे। इस फिल्म में उन्होंने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री नारा चंद्रबाबू नायडू का किरदार निभाया था। उन्होंने 'एनटीआर: कथानायकुडू' और 'महानायकुडू' जैसी फिल्मों में आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाई. एस. राजशेखर रेड्डी का भी रोल किया है।