बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी कपकमिंग फिल्म 'छपाक' के प्रमोशन में बिजी हैं। यह फिल्म ऐसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है। रणवीर सिंह से शादी के बाद दीपिका की यह पहली फिल्म है, जो 10 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। लेकिन इसकी रिलीज से पहले ही 5 जनवरी को दीपिका आपना 34वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका अपने जन्मदिन के दिन लखनऊ में शीरोज कैफे में मौजूद रहेंगी जो एसिड अटैक पीड़िताओं द्वारा चलाया जाता है। वो अपना पूरा दिन उन्हीं के साथ बिताएंगी। आस-पास के शहरों के एसिड अटैक विक्टिम इसका हिस्सा होंगे।
बीते दिनों जब दीपिका से उनके बर्थडे प्लान्स के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि, 'बर्थडे के बारे में मैंने सोचा ही नहीं है। क्योंकि फिल्म के प्रमोशन का इतना काम चालू है। फिलहाल मेरी सारी एनर्जी फिल्म रिलीज पर फोकस्ड है। मैंने तो अभी तक कुछ सोचा नहीं है।'