हिमालय के ठंडे मौसम को देखते हुए छोटा भीम के क्रिएटर ने इस किरदार को नया लुक देने के पहले काफी रिसर्च की। कलर स्कीम तो वही रखी, लेकिन उसे गर्म कपड़े, जैकेट्स, कैप्स, स्किइंग गॉगल्स और स्किइंग गियर के जरिये नया लुक दिया है। छोटा भीम ही नहीं बल्कि उसके दोस्त, छुटकी, राजू, जग्गू, कालिया, ढोलू-भोलू भी नए अंदाज में नजर आएंगे।