फैंस को पहले लगा कि वरुण अपनी सक्सेस की वजह से यह फिल्म नहीं कर रहे। उनका ज़ोनर भी अब बदल गया है। लेकिन वरुण का इस फिल्म को मना करना का कारण यह नहीं है। दरअसल वरुण का मानना है कि वो सलमान खान और गोविंदा की सुपरहिट फिल्मों के रीमेक के लिए कितनी ही मेहनत क्यों न कर लें लेकिन वो लोगों की पहली पसंद नहीं बन सकते हैं। इसीलिए उन्होंने 'कुली नम्बर 1' के रीमेक में काम करने से इंकार कर दिया है। साथ ही अच्छी बात यह है कि इस फैसले में उनके पिता डेविड भी उनके साथ हैं।
हालांकि डेविड अब भी अपने बेटे के साथ काम करना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने रीमेक को छोड़ अब वरुण के साथ दूसरी फिल्म के लिए हाथ मिलाया है। अब पिता-बेटे की यह जोड़ी एक कॉमेडी फिल्म का धमाका लेकर दर्शकों के सामने आएगी। डेविड धवन का इस बारे में कहना है कि हम लोग अब किसी फिल्म के रीमेक पर काम नहीं कर रहे हैं। मैं वरुण के साथ एक नई कहानी लेकर आऊंगा, जो बहुत ही धमाकेदार होगी। यह मेरे स्टाइल की ही कॉमेडी होगी, जिसे लोग पसंद करते हैं।