इस बारे में बात करते हुए शिवाजी ने कहा, 'इस बात की मुझे खुशी है कि लोगों को फिर सीआईडी देखने और उसे एक्सपीरियंस करने का मौका मिलेगा। सीआईडी 12 वषों तक चला। बेकार कॉन्टेंट के साथ आप इसे अचीव नहीं कर सकते हैं। हमारी कहानियां काफी इंगेजिंग होती थीं। आज भी मैं कहीं भी जाता हूं तो लोग मुझे एसीपी के रूप में पहचानते हैं।'