कोरोना का असर: ‘नो टाइम टू डाय’ के बाद ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 9’ की रिलीज टली
शुक्रवार, 13 मार्च 2020 (13:20 IST)
जेम्स बॉन्ड की फिल्म ‘नो टाइम टू डाय’ के बाद हॉलीवुड की एक और बड़ी फिल्म की रिलीज कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए टाल दी गई है। विन डीजल और जॉन सीना स्टारर ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 9’ अब अप्रैल 2021 को रिलीज होगी। इससे पहले यह फिल्म 22 मई को रिलीज होने वाली थी।
‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ फ्रेंचाइजी की फिल्में बनाने वाली कंपनी यूनिवर्सल स्टूडियोज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से इस बात की जानकारी दी है।
फिल्म की रिलीजिंग डेट बदलने के कारण ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 9’ की टक्कर अब अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेल बॉटम’ से होगी।
बता दें, ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 9’ का डायरेक्शन जस्टिन लिन कर रहे हैं। वह इससे पहले ‘द फास्ट एंड द फ्यूरियस: टोक्यो ड्रिफ्ट’, ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’, ‘फास्ट फाइव’ और ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 6’ को डायरेक्ट कर चुके हैं।