फिल्म ने आठवें दिन 18.59 करोड़ रुपये, नौवें दिन 23.07 करोड़ रुपये, दसवें दिन 32.04, ग्यारहवें दिन 13.45, बारहवें दिन 10.46, तेरहवें दिन 9.23 और चौदहवें दिन 9.12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे सप्ताह में फिल्म ने 115.96 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।