कुश्ती पर आधारित फिल्म 'सुल्तान' ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाड़ दिए। आमिर खान की 'दंगल' में भी कुश्ती है। चूंकि दोनों फिल्मों में कुश्ती के एक से ही दांव हैं लिहाजा आमिर अपनी फिल्म का प्रचार अलग तरह से करना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने हाल ही में अपनी मार्केटिंग टीम के साथ बैठक की और प्रचार की नई नीति बताई।
सूत्रों का कहना है कि आमिर ने कहा कि 'दंगल' के लिए ज्यादा कुश्ती की बात न की जाए क्योंकि हाल ही में सुल्तान रिलीज हुई है और दर्शकों को लगेगा कि सुल्तान की कहानी दंगल में दोहराई जा रही है। इसके बजाय महिला सशक्तिकरण और बेटियों के लालन-पालन की बात की जाए जिससे फिल्म को एक अलग पहचान मिलेगी। 'दंगल' महावीर फोगट नामक शख्स की कहानी है जो अपनी बेटियों को कुश्ती का चैम्पियन बनाता है।