नीतेश तिवारी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आमिर ने पहलवान महावीरसिंह फोगट का किरदार अदा किया है। हालांकि सलमान ने अपनी फिल्म ‘सुल्तान’में एक काल्पनिक पात्र की भूमिका निभाई थी। ‘सुल्तान’ ने अपने पहले सप्ताहांत (पांच दिनों का) में 180 करोड़ रुपए कमाए थे और इसने दुनियाभर में कुल 584.25 करोड़ रुपए का कारोबार किया। (भाषा)