मराठा मंदिर में चलती रहेगी ‘डीडीएलजे’

मुंबई के मराठा मंदिर थिएटर में एक हजार से ज्यादा हफ्तों से चल रही फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ को पिछले दिनों थिएटर से हटाने का फैसला किया गया था, लेकिन बाद में फिल्म निर्माता यशराज फिल्म्स और सिनेमाघर ने मिलकर फिल्म का प्रदर्शन जारी रखने का फैसला किया है।
मराठा मंदिर में शाहरुख खान और काजोल अभिनीत फिल्म का आखिरी शो पहले 19 फरवरी को होना था लेकिन बड़ी संख्या में लोगों ने सिनेमाघर प्रबंधन से फिल्म को जारी रखने की गुहार लगाई, जिसके बाद फैसला बदलने का विचार बना। फिल्म यहां पिछले 1009 सप्ताह से दिखाई जा  रही है।
 
यशराज फिल्म्स ने एक बयान में पुष्टि की कि हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि राज और सिमरन दर्शकों को लुभाते रहेंगे। बयान के अनुसार कि आपस में मिलकर फैसला किया गया है कि सुबह 11.30 बजे का फिल्म का शो निर्बाध चलता रहेगा।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें