इस गाने के बाद दीपिका को मधुबाला की तरह किया जाएगा याद

मुगल-ए-आजम के वैसे तो सारे गाने हिट हैं, लेकिन शानदार डांस और अद्‍भुत फिल्मांकन की वजह से मधुबाला पर फिल्माया गया गाना 'प्यार किया तो डरना क्या' आज भी चाव से सुना और देखा जाता है। कुछ इसी तरह का यादगार गीत निर्देशक संजय लीला भंसाली 'बाजीराव मस्तानी' के लिए बनाना चाहते हैं। उन्होंने 'मुगल-ए-आजम' के इसी गाने से प्रेरणा भी ली है। 
 
 
सिंह इज़ ब्लिंग की फिल्म समीक्षा पढ़ने के लिए क्लिक करें
 
जिस तरह 'मुगल-ए-आज़म' के गीत के लिए 'शीश महल' का सेट बनाया गया था उसी तर्ज पर भंसाली ने 'आईना महल' बनवाया है और दीपिका पादुकोण यह गीत फिल्माया गया है। सूत्रों के मुताबिक इस गाने की कोरियोग्राफी रेमो डिसूजा ने की है और गाना इतना उम्दा बन पड़ा है कि जिस तरह से मधुबाला को आज तक इस गाने के कारण याद किया जाता है वैसा ही दीपिका को भी वर्षों तक इस गाने के कारण याद रखा जाएगा। 
 
यह दीपिका के करियर का सबसे अद्‍भुत गाना होगा और इसको बेहतरीन बनाने में दीपिका ने कोई कसर बाकी नहीं रखी है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें