राकेश भारती ने मीडिया के सामने अपने वकील अशोक सरावगी के साथ फिल्म रिलीज से पहले उन्हें कहानी का श्रेय देने की मांग की है इस पूरे मामले पर कानूनी कार्यवाही के बारे में बताते हुए राकेश के वकील अशोक सरोवगी ने जानकारी दी कि इस याचिका की पहली सुनवाई हाईकोर्ट की वेकेशन बेंच ने 27 दिसंबर को की थी और अब इसकी अगली सुनवाई की तारीख 7 जनवरी तय की गई है।
उन्होंने बताया, इस मामले में हमारी दो मांग हैं। पहली, राकेश भारती को बिना श्रेय दिए फिल्म को रिलीज ना होने दिया जाए। दूसरी इस अपराध में शामिल लोगों को सजा मिले।
आरोप लगाने वाले राकेश भारती ने फिल्म का प्रोमो देखने के बाद दावा किया है कि 'छपाक' उनकी लिखी स्क्रिप्ट पर आधारित है। खबरों के अनुसार राकेश ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ एसिड अटैक पीड़िता पर आधारित एक कहानी को प्रोड्यूस करना चाहते थे और उन्होंने साल मई 2015 में 'ब्लैक डे' के नाम से फिल्म का टाइटल भी रजिस्टर कराया था।