पहले वे एक्टर इरफान खान के साथ फिल्म सपना दीदी करने वाली थीं जिसमें वे गैंगस्टर का रोल निभाने वाली हैं, लेकिन इरफान की बीमारी के कारण फिल्म रूक गई है। इस समय को दीपिका अपने किसी अगले प्रोजेक्ट में लगा सकती थीं। लेकिन उन्हें कोई फिल्म पसंद नहीं आ रही है। इसके अलावा उनकी फीस भी काफी हाई थी। दीपिका की इच्छा है कि वे कोई लाइट फिल्म करें।
खबर है कि उन्होंने फॉक्स स्टार स्टूडियोज के साथ एक सुपरहीरो फिल्म साइन की है। फिल्म काफी बड़े पैमाने पर बनाई जानी है। दीपिका ने इस फिल्म को फाइनल किया है और वे अब इसी पर काम करना चाहती हैं। इसके लिए वे काफी उत्साहित भी हैं। फिल्म की बाकी कास्ट, बजट, कहानी अभी किसी चीज़ का खुलासा नहीं हुआ है। साथ ही इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी नहीं हुआ है।