दीपिका की यदि फिल्मोग्राफी पर नजर डाली जाए तो उनकी पिछली कुछ फिल्मों पीकू, बाजीराव मस्तानी, xXx जैसी फिल्में नजर आती हैं जिनमें चैलेंजिंग रोल दीपिका ने निभाए हैं।
दीपिका ने चैलेंजिंग रोल्स निभाकर दर्शकों को अपने अभिनय से हमेशा चौंकाया है। उन्होंने नैना, वेरोनिका, पीकू, मस्तानी, लीला जैसे किरदारों को अपने उत्कृष्ट अभिनय से जीवंत किया।
इस बारे में बात करने पर दीपिका ने कहा 'ईमानदारी से कहूं तो चैलेंजिंग रोल निभाने का निर्णय सोच समझ कर नहीं लिया गया है। मुझे लगता है कि यह स्वाभाविक तरीके से हो रहा है। एक शारीरिक या मानसिक रूप से चुनौतीपूर्ण भूमिका निभाने में मुझे रोमांच महसूस होता है। यह अलग तरह की अनुभूति है। इसकी शूटिंग काफी थका देने वाली होती है, लेकिन परिणाम संतोषजनक रहता है और अनुभव कभी न भूलने वाला।'