प्रसिद्ध फिल्म आलोचक तरण आदर्श ने दीपिका की सराहना करते हुए कहा,"यह भविष्यवाणी करने के लिए क्रिस्टल बॉल की ज़रूरत नही है कि अगले साल अवॉर्ड समारोह में दीपिका पादुकोण न केवल अपने अभिनय के चलते छाई रहेंगी बल्कि वह अपने किरदार के लिए जबरदस्त प्रेम और अनुभूति का भी पात्र बनी रहेंगी। दीपिका पद्मावत की जीवन रेखा और ताकत है।"
रमेश बाला ने कहा, "रानी पद्मावती के रूप में दीपिका पादुकोण असाधारण हैं... सरलता से निभाए गए अपने किरदार के लिए दीपिका कई सारे पुरस्कार अपने नाम करने में सफल रहेंगी। इस किरदार की आवश्यकता बुद्धिमानी और दयालुता के साथ एक सुंदर सौंदर्य है .. वह सभी तीन मामलों में अविश्वसनीय है।"
दीपिका पादुकोण को मिल रहे शानदार प्रतिक्रिया ने यक़ीनन दर्शको को फ़िल्म देखने के लिए उत्साहित कर दिया है। शुरुआती समीक्षाओं के चलते यह फिल्म दीपिका पादुकोण की तरफ से एक पुरस्कार विजेता प्रदर्शन होने का वादा करती है, जिसका सौंदर्य फिल्म का ड्राइविंग प्लॉट है।