डिजाइनर संदीप खोसला-अबु जानी ने दीपिका की ड्रेस का मेकिंग वीडियो शेयर किया है। जिसमें बताया गया है कि ये शानदार ड्रेस कैसी बनी। डिजाइनर ने बताया कि अलग अलग कारीगरों ने इस ड्रेस को तैयार करने में काम किया। सभी कारीगरों के कुल घंटे को जोड़ा जाए तो इसे तैयार होने में 16,000 घंटे लगे। उन्होंने बताया कि हमने विशेष रूप से इस ड्रेस के लिए ज्वैलरी भी डिजाइन की।