बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण कोरोना वायरस के कारण इन दिनों अपने घर पर ही हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। सोशल मीडिया पर वो आज कल हर दिन फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं। अब हाल ही में दीपिका ने अपने पिता और भारत के मशहूर पूर्व बैंडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण के लिए एक स्पेशल नोट लिखा है।
दीपिका पादुकोण ने पापा प्रकाश को लेकर एक ट्वीट किया है। उन्होंने इस ट्वीट में अपने पापा को ढेर सारा प्यार दिया है। दीपिका पादुकोण ने ट्वीट में लिखा है, 'पापा, बैडमिंटन और भारतीय खेल के लिए आपका योगदान अतुलनीय है। आपके दूसरों को प्रेरित करने वाले समर्पण, अनुशासन, प्रतिबद्धता और सालों की कड़ी मेहनत के लिए ढेर सारा आभार... हम आपको प्यार करते हैं और हमें आप पर गर्व है। आपको ढेर सारा आभार।'