देखिए अनारकली ऑफ आरा के डिलीट किए गए बोल्ड सीन (वीडियो)

बुधवार, 1 मार्च 2017 (14:10 IST)
24 मार्च को स्वरा भास्कर अभिनीत फिल्म 'अनारकली ऑफ आरा' प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म के कुछ बोल्ड दृश्यों को फिल्म में से हटा दिया गया जो लीक होकर वायरल हो गए। ये दृश्य सेंसर ने पास करने से इनकार कर दिया था। मजे की बात तो यह है कि फिल्म का ट्रेलर जारी हो उसके पहले ही ये सीन लीक हो गए। कुछ लोग इसे पब्लिसिटी स्टंट भी बता रहे हैं। लीक सीन के बहाने ही सही, लोगों को पता तो चल रहा है कि इस नाम की कोई फिल्म आने वाली है। 
डिलीट सीन का वीडियो... अगले पेज पर

 
 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें