International Emmy Awards 2020: Delhi Crime को मिला बेस्ट ड्रामा सीरीज का अवॉर्ड

मंगलवार, 24 नवंबर 2020 (15:06 IST)
(Photo : Instagram/Netflix India)
48वें अंतरराष्ट्रीय एमी अवॉर्ड्स में नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ ने बेस्ट ड्रामा सीरीज का अवॉर्ड जीता है। इसके साथ ही यह अंतरराष्ट्रीय एमी अवॉर्ड जीतने वाली भारत की पहली वेब सीरीज बन गई। 2012 में दिल्ली में हुए निर्भया रेप केस पर आधारित इस सीरीज को रीची मेहता ने डायरेक्ट किया था। इसमें शेफाली शाह ने डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस की भूमिका निभाई थी, जो निर्भया केस की जांच करती है।

The International Emmy for Drama Series goes to “Delhi Crime” produced by @GoldenKaravan / @skglobalent / @NetflixIndia, #India!#iemmys #iemmyWIN pic.twitter.com/kA5pHCuTC4

— International Emmy Awards (@iemmys) November 23, 2020


इस साल के इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में भारत की ओर से तीन कैटेगरी में नॉमिनेशन थे। दिल्ली क्राइम के अलावा, अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘मेड इन हैवन’ में लीड किरदार निभाने वाले अर्जुन माथुर बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेट हुए थे। हालांकि, यह अवॉर्ड यूके की टीवी सीरीज ‘रिस्पांसिबल चाइल्ड’ के एक्टर बिली बैरैट को मिला।
 
वहीं, बेस्ट कॉमेडी सीरीज की कैटेगरी में भारत की ओर से अमेजन प्राइम वीडियो की ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ को नॉमिनेट किया गया था। लेकिन यह अवॉर्ड ब्राजीलियन कॉमेडी सीरीज ‘नो-बॉडीज लुकिंग’ ने जीता।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी